धनबाद, अक्टूबर 8 -- झरिया, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के आह्वान पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा एवं समृद्धि शाखा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को झरिया में वॉकथॉन -वॉक फॉर यूनिटी आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरूआत श्री श्याम मंदिर परिसर से हुई। मुख्य अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. ओ. पी. अग्रवाल, रघुवीर गोयल, गोपाल अग्रवाल, डा. कृष्णा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर वॉकथॉन का शुभारंभ किया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, सामाजिक संस्थाओं, मंच के पदाधिकारियों और नागरिकों सहित लगभग 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेश केजरीवाल, पूर्व अध्यक्ष विनोद शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सीए श्याम सुंदर साह शामिल थे। सभी बच्चें हाथों मे...