धनबाद, जुलाई 2 -- झरिया, प्रतिनिधि। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने मंगलवार को अपने चार विशिष्ट चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्यों को सामाजिक प्रतिबद्धता और संगठन के प्रति योगदान के लिए सम्मानित किया। इस दौरान मंच अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि ईमानदारी और दक्षता जब मिल जाए, तब एक सच्चे चार्टर्ड अकाउंटेंट का जन्म होता है। आज का दिन उन्हें सम्मानित करने का ही नहीं बल्कि उनके जीवन से प्रेरणा लेने का है। मौके पर मंच अध्यक्ष मनीष शर्मा, गौतम अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष विवेक लिल्हा, किरण शर्मा, मयंक केजरीवाल उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...