धनबाद, नवम्बर 14 -- झरिया, प्रतिनिधि मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा के तत्वावधान में तथा अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के आह्वान पर चल रहे हर बच्चा खास है अभियान के तहत गुरुवार को मारवाड़ी विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। बाल जागरूकता सप्ताह पर आयोजित शिविर में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव अनिल खेमका व विशिष्ट अतिथि मारवाड़ी विद्यालय के उपाध्यक्ष सत्यनारायण भोजगढ़िया मौजूद थे। असर्फी हॉस्पिटल धनबाद से आए डॉ. जफर रसीद के नेतृत्व में काउंसलर शीला नारायण, नर्स किरण कुमारी, जुलीटा सारस तथा सहयोगी महेश ने 107 छात्र छात्राओं की दंत व सामान्य स्वास्थ्य जांच की। मौके पर मंच के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, शाखा के पूर्व अध्यक्ष सह प्रांतीय सहायक मंत्री राजीव सांवन्तिया, कार्यक्रम संयोजक मयंक केजरीवाल, शाखा सचिव दीपक अग्रवाल...