धनबाद, अगस्त 19 -- झरिया, प्रतिनिधि। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से सोमवार को राधा कृष्ण बाल रूप सज्जा वीडियों प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 58 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्ने बच्चे राधा श्री कृष्ण के रूप मनमोहक पोशाकों में शामिल हुए। प्रतियोगिता का मूल्यांकन दीपक मिश्रा, सहायक प्राध्यापक, किरोरीमल कॉलेज, दिल्ली ने किया। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि मायुमंच झरिया शाखा समाज और संस्कृति को जोड़ने का सराहनीय कार्य कर रहा है। आने वाली पीढ़ियों में भारतीय परंपरा और संस्कारों की जड़ें मजबूत करती हैं। प्रतियोगिता में प्रथम अन्वित जालुका (एक साल), द्वितीय वेदांश अग्रवाल (दो साल आठ महीने),तृतीय आन्या जालान (छह साल) चुना गया। मंच अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि...