धनबाद, नवम्बर 13 -- झरिया प्रतिनिधि मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा के तत्वावधान में तथा अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के आह्वान पर चल रहे "हर बच्चा खास है" अभियान के तहत गुरुवार को बाल जागरूकता सप्ताह पर मारवाड़ी विद्यालय, झरिया में दंत एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गई। बतौर मुख्य अतिथि धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव अनिल खेमका व विशिष्ट अतिथि मारवाड़ी विद्यालय के उपाध्यक्ष सत्यनारायण भोजगरिया ने शिविर का उद्घाटन किया। असर्फी हॉस्पिटल, धनबाद से आए डॉ. ज़फर रसीद के नेतृत्व में काउंसलर शीला नारायण, नर्स किरण कुमारी, जुलीटा सारस तथा सहयोगी महेश ने छात्र छात्राओं का दंत एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया। चिकित्सक दल ने बच्चों को स्वच्छता, पौष्टिक आहार, दंत-स्वास्थ्य की सही आदतें अपनाने तथा नियमित स्वास्थ्य जांच कराने के महत्व के बारे...