धनबाद, सितम्बर 29 -- झरिया, प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से रविवार को नवरात्र पर मां सिद्धिदात्री को समर्पित डांडिया एवं गरबा फोटो-वीडियो प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का विषय नवरात्रि की उमंग रखा गया है। प्रतिभागी व्यक्तिगत अथवा समूह रूप में भाग ले सकते हैं। प्रविष्टियाँ फोटो या अधिकतम एक मिनट का वीडियो दोनों ही रूपों में भेजी जा सकती हैं। सभी प्रतिभागियों को नाम व पता सहित अपनी प्रविष्टि एक अक्टूबर को रात 9 बजे तक व्हाट्सएप पर भेजना है। प्रतियोगिता के टॉप 3 प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दी जायेगी। जबकि सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाणपत्र दिया जाएगा। शाखा उपाध्यक्ष सौरभ काटेसरिया ने कहा कि मायुमं सदैव संस्कृति और परंपरा के संरक्षण के लिए कार्यरत है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से शहर में नवरात्रि का उत्साह और बढ़ेगा।...