धनबाद, नवम्बर 6 -- झरिया, प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से बुधवार को बस्ताकोला गोशाला में गौ सेवा की गई। इस दौरान तुलादान कार्यक्रम भी हुआ। गौ माता को चारा व गुड़ खिलाया गया। लोगों ने अपने वजन के अनुसार गुड़, चारा, खल्ली, अन्न, चोकर आदि दान किया। मंच के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति, आस्था और पर्यावरण संरक्षण की प्रतीक है। कार्यक्रम संयोजक गौतम अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम का मकसद समाज में सेवा, करुणा और संरक्षण की भावना को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में मंच के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...