चाईबासा, दिसम्बर 17 -- चाईबासा। मारवाड़ी युवा मंच,चाईबासा शाखा द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंद बच्चों के बीच में स्वेटर वितरण किया गया। उन्होंने लमझरी गांव के रूरल डेवलपमेंट ऑफ़ चाइल्ड एजुकेशन एंड वूमेन एंपावरमेंट संगठन की एक प्राथमिक विद्यालय एवं गांव के निवासियों के बीच कंबल वितरण किया। यह कार्यक्रम स्व राजकुमार अग्रवाल(कपड़ा पट्टी) की स्मृति में उनके पुत्रों के सौजन्य से बच्चों के लिए 150 स्वेटर प्रदान किया गया है। मंच के अध्यक्ष आशीष चौधरी ने कहा कि मंच जनहित के कल्याण के लिए सभी तरह के सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है एवं आगे भी इस प्राथमिक विद्यालय के लिए किसी भी तरह के सहयोग के लिए मंच अग्रसर रहेगा। मंच के सचिव बसंत खंडेलवाल ने प्रायोजक का धन्यवाद दिया। विद्यालय कमिटी को बधाई दी की सिर्फ 5 साल पहले संचालित हुई। इस विद्यालय में 300 ...