धनबाद, सितम्बर 7 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच गोविंदपुर एवं सरायढेला के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बालाजी मेडिकल्स में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर लगाया गया । जिसमें 35 लोगों ने टीका की दूसरी खुराक ली। प्रांतीय उपाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान जागरूकता बढ़ाने और समुदाय के लिए स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच सुनिश्चित करने का संगठन का मिशन का है। मंच का लक्ष्य जागरूकता और समय पर टीकाकरण के माध्यम से महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण है। मौके पर गोविंदपुर अध्यक्ष शैलेश बंसल, बजरंग अग्रवाल, आशीष मित्तल, सरायढेला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, शंभू अग्रवाल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...