धनबाद, अगस्त 4 -- झरिया, प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से रविवार को पवित्र सावन माह पर बाल कांवड़ यात्रा कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें चार साल से दस साल के नन्हें मुन्हें 23 बच्चें बोल बम के पोशाक पहने कांवर लेकर शामिल हुए। यह दृश्य बहुत ही मनमोह व अदभूत लग रहा था। हेटलीबांध स्थित बालिका विद्या मंदिर पुराना भवन से बाल कांवरिया कतार में बोल बम का नारा लगाते हुए निकले। जो नगर भ्रमण करते हुए लाल बाजार श्री सत्यनारायण मंदिर पहुंचे। जहां पर भगवान भोलेनाथ का बच्चों ने जलाभिषेक किया। बाल कांवड़ यात्रा में मंच के पदाधिकारी, सदस्य व बच्चों के अभिभावक साथ साथ चल रहे थे। हर हर महादेव, बम बम भोले का उदघोष से पुरा माहौल भक्तिमय हो गया। मंच अध्यक्ष डा. मनीष शर्मा ने कहा कि बचपन में दिए गए धर्म और संस्कृति के संस्कार जीवन भर व्यक्ति के ...