धनबाद, अक्टूबर 10 -- झरिया, वरीय संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के आह्वान पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से गुरुवार को ऑनलाइन नारी सम्मान शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, सुरक्षा और समान अवसरों के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। झरिया शाखा के सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा करेंगे और उनका सम्मान सदैव करेंगे। इस पहल के माध्यम से समाज के हर वर्ग को बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और उनके सशक्तीकरण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। सभी नगरवासियों से विशेष अनुरोध किया कि वे इस पहल में भाग लें और ऑनलाइन उपलब्ध शपथ पत्र भरकर अपनी सहभागिता दर्ज करें। शपथ पत्र भरने की अंतिम तिथि 11 अक्तूबर 2025 ...