धनबाद, सितम्बर 27 -- झरिया, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के आह्वान पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा एवं झरिया समृद्धि शाखा के संयुक्त तत्वावधान में कन्या भ्रूण संरक्षण एंव बालिका सुरक्षा व आत्मनिर्भरता अभियान के तहत शुक्रवार को महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गई। शिविर का आयोजन भागा जेएसएम डीएवी प्लस टू स्कूल में की गई। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, विद्यालय के प्राचार्य सौरव प्रियदर्शनी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की। शिविर में असर्फी हॉस्पिटल से चिकित्सक डॉ. ज़फर राशिद, विवेक त्रिवेदी, महेश सिंह, शेख रऊफ सहित नर्सिंग स्टाफ - सिस्टर किरण कुमारी, जुलिता कुमारी, सुप्रिया कुमारी की टीम ने महिलाओं एवं बच्चियों की स्वास्थ्य जांच की। मुख्यअतिथि ने कहा कि झरिया शाखा एवं झ...