धनबाद, दिसम्बर 17 -- झरिया, प्रतिनिधि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से आयोजित सेवा सप्ताह के तहत मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने एक प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित की। इस दौरान शाखा के पूर्व अध्यक्ष ललित अग्रवाल को झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन में संयुक्त सचिव पद पर मनोनीत होने पर सम्मानित किया। वही पूर्व अध्यक्ष विशाल पलसानिया को उनके निरंतर सामाजिक योगदान, संगठन के प्रति समर्पण एवं मार्गदर्शक भूमिका के लिए सम्मानित किया। शाखा पदाधिकारियों ने कहा कि ललित अग्रवाल को यह सम्मान उनके निरंतर परिश्रम, नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति समर्पण का परिचायक है। मौके पर मंच अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सीए श्याम साह, प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेश केजरीवाल ने दोनों पूर्व अध्यक्षों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्ता...