धनबाद, नवम्बर 29 -- झरिया, प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा एवं झरिया समृद्धि शाखा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को यशोमति श्री विद्या निकेतन स्कूल में जंक फूड मुक्त बचपन विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। बच्चों ने उत्साह पूर्वक नाटक, फैंसी ड्रेस शो और नृत्य प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से बच्चों ने जंक फूड के दुष्प्रभावों व स्वस्थ भोजन के महत्व को मनोरंजक ढंग से प्रस्तुत किया। फैंसी ड्रेस में फल, सब्ज़ियाँ, दूध, दही आदि के रूप में सजे बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। जबकि रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और आकर्षक बना दिया। इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को जंक फूड से होने वाले नुक़सान और पौष्टिक आहार के लाभों के बारे में सरल, प्रभावी और मनोरंजक तरीके से जानकारी देना था। संवादात्मक सत्रों, पोस्टर...