धनबाद, सितम्बर 17 -- झरिया, वरीय संवाददाता। मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने अंतरराष्ट्रीय ओज़ोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर मंगलवार को एक विशेष जागरूकता अभियान आयोजित करने की घोषणा की है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों, विशेषकर युवाओं में पर्यावरण संरक्षण और ओज़ोन परत के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम के संयोजक हितेन शर्मा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत प्रतिभागियों को दो रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा ले सकते है। पहली गतिविधि में प्रतिभागियों को इंफोग्राफिक्स या पोस्टर तैयार करने होंगे, वहीं दूसरी गतिविधि में 30-60 सेकंड का एक लघु वीडियो बनाना होगा। इन दोनों का विषय है - "ओज़ोन बचाओ, पृथ्वी बचाओ"।।अंतिम तिथि 17 सितम्बर, रात 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है।शीर्ष 3 प्रतिभागियों को मंच की ओर से विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे...