धनबाद, अगस्त 18 -- झरिया, प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा के हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित सेल्फ विद तिरंगा प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र में अपार उत्साह देखने को मिला और कुल 127 सेल्फ़ियां प्राप्त हुईं। निर्णायक की भूमिका निभाते रहे रेवेन्सॉ विश्वविद्यालय, कटक के सहायक प्राध्यापक डॉ. अभिनय शर्मा ने कहा यह देखकर हर्ष हुआ कि प्रतिभागियों ने तिरंगे के साथ अपने उत्साह और देशभक्ति को कैमरे में जिस आत्मीयता से कैद किया है। वह अपने आप में प्रेरणादायी है। इन तस्वीरों में तिरंगे का गौरव और युवाओं की सच्ची भावनाएँ झलक रही हैं। प्रतियोगिता में प्रथम प्रिशा केजरीवाल, द्वितीय स्वाति अग्रवाल, तृतीय जूही जयसवाल को प्राप्त हुआ। विजयी तीनों प्रतिभागियों को प्रांतीय प्रतियोगिता में भेजा गया। कार्यक्रम संयोजक न...