धनबाद, सितम्बर 3 -- झरिया, प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने जीव दया -गो सेवा महाअभियान की शुरूआत सोमवार की देर शाम दाल पट्टी और लक्ष्मीनिया मोड़ से की गई। अभियान के तहत गो माता को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए उन्हें रेडियम बेल्ट पहनाया गया। गो माता को गुड़ और चोकर खिलाया गया । गौ सेवक अनिल खे़मका ने कहा गो सेवा हमारे जीवन और संस्कृति दोनों का आधार है। लंबे समय से मेरी इच्छा थी कि इस तरह का अभियान शुरू हो। जो आज मारवाड़ी युवा मंच द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल एक सकारात्मक पहल है, बल्कि समाज के लिए अत्यंत उपयोगी भी है। मंच अध्यक्ष डा. मनीष शर्मा ने कहा कि मंच का मानना है कि यह छोटा-सा प्रयास न केवल गो माता की रक्षा करेगा, बल्कि अनेक मानव जीवन भी सुरक्षित करेंगा। मौके पर मंच अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा,, कार्यक्रम संयोजक मयंक केजरीव...