धनबाद, जुलाई 29 -- झरिया, प्रतिनिधि। रक्षाबंधन पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से छात्राओं के लिए कौशल विकास सप्ताह के तहत पांच दिवसीय रचनात्मक कार्यशाला का आयोजन 29 जुलाई से किया जाएगा। 29 और 30 जुलाई को मारवाड़ी विद्यालय से कार्यशाल की शुरूआत होगी। जबकि 31 जुलाई से 2 अगस्त तक महिला इंटर कॉलेज झरिया में होगी। उक्त कार्यशाला पिडिलाइट कंपनी के सौंजन्य से आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में छात्र- छात्राएं राखी निर्माण, टाई एंड डाई फैब्रिक पेंटिंग और ग्लास पेंटिंग कर अपने कौशल विकास को दिखाएगी। कार्यक्रम संयोजिका पूनम भुसानिया ने बताया यह पहल छात्राओं को हुनरमंद बनाने के साथ-साथ आत्मविश्वासी और रचनात्मक भी बनाएगी। शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि आज की बालिकाएं सिर्फ शिक्षा में ही नहीं, बल्कि कौशल और नवाचार में भी आगे बढ़ रही हैं।...