देहरादून, जून 23 -- माया देवी विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंचायती योग केंद्र के लाल सिंह रावत ने योगासन, प्राणायाम और ध्यान की विभिन्न क्रियाओं का प्रदर्शन किया। योग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह बिष्ट ने श्वास तकनीकों और माइंडफुलनेस पर आधारित संवादात्मक सत्र का संचालन किया। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष मनोहर लाल जुयाल ने घोषणा की कि अब से विश्वविद्यालय के योगाचार्य अंतिम की ओर से रोज योग शिविर आनलाइन लगाया जाएगा। जिसका विवि के यूट्यूब चैनल पर प्रसारण होगा। कार्यक्रम में डॉ. संदीप विजय, डॉ. आरबी सिंह, डॉ. सीता जुयाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...