पटना, अक्टूबर 10 -- अंतरराष्ट्रीय कबीर पंथ महासंघ की शुक्रवार को हुई बैठक में महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया। जगनपुरा में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेवारी महंत माया देवी को दी गई। जबकि राष्ट्रीय महासचिव महंत अनुराधा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष मालवीय को नियुक्त किया गया। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत चूड़ामणि ने की। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव महंत डॉ. डीके भास्कर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत राधाकिशन सोलंकी, उज्जैन संभाग प्रभारी महंत रतनदास और अनेक राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद रहे। मौके पर पंच देव पूजन एवं सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...