हरिद्वार, मई 15 -- हरिद्वार, संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय पर 17 मई को तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों ने जिला पंचायत सदस्यों और नगर निगम पार्षदों के साथ बैठक कर योजना बनाई। तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा माया देवी मंदिर पार्किंग स्थल से प्रारंभ होकर हरकी पैड़ी तक निकाली जाएगी जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि आगामी 17 मई को माया देवी मंदिर पार्किंग स्थल से प्रारंभ होकर हर की पौड़ी तक तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली जाएगी। इसमें शहर के नागरिक प्रतिभाग करेंगे और अपने देश के वीर सैनिकों का सम्मान बढ़ाने का काम करें। जिला संगठन प्रभारी आदित्य चौहान ने कहा कि देश के नेतृत्व और सेना पर हमें गर्व है। भारतीय सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवाद के विरुद्ध की गई निर्णायक व साहसी कार्यवाही को हम नमन करते हैं।

हिंदी...