मथुरा, जून 19 -- मथुरा। गोविंदनगर पुलिस ने माया टीला मिट्टी खुदाई के चलते जमींदोज हुए मकानों के मलवे में दबने से दो बच्चियां समेत तीन की मौत के मुख्य आरोपी व 25 हजार के इनामी समेत दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान किया। वहीं प्रकाश में आये एक जमीन कारोबारी की पुलिस टीम संभावित स्थलों पर तलाश कर रही है। वहीं इस मामले के दस्तावेज खंगाल अन्य की संलिप्तता के आधार पर जांच कर रही है। बताते चलें कि रविवार सुबह मसानी से कच्ची सड़क रोड स्थित माया टीला पर मिट्टी की खुदाई कार्य कराया जा रहा था। लापरवाही पूर्वक मिट्टी खुदाई कार्य के चलते टीले के ऊपर बने आधा दर्जन मकान भरभरा कर गिर गये थे। इस दौरान मकान के अंदर मौजूद दो सगी बहनों के अलावा बराबर वाले मकान में खाना खा रहे तोताराम की मलवे में दबने से मौत हो गयी थी। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर सुनील च...