मथुरा, जून 21 -- गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में टीले की खोदाई के समय ढहे आधा दर्जन मकान और उनमें दब कर दो बच्चियों की मौत के आरोपी ठेकेदार ने जमानत के लिए जिला जज की अदालत में जमानत याचिका दाखिल की है। अदालत ने जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 30 जून की तिथि निर्धारित की है। वहीं प्रकाश के आए एक आरोपी ने अग्रिम जमानत के लिए जमानत याचिका दाखिल की है, जिस पर सुनवाई के लिए अदालत ने 3 जुलाई की तिथि तय की है। विदित हो कि गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क स्थित माया टीले की भूमाफियाओं द्वारा खुदाई की जा रही थी। इसी खुदाई के दौरान टीले पर बने करीब आधा दर्जन मकान ढह गए। मकान के मलवे में दो मासूम बहनों सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने टीले की खोदाई करा रहे भूमाफिया सुनील चेन, ठेकेदार पप्पू के खिलाफ रिपोर्ट...