मथुरा, जुलाई 4 -- माया टीला प्रकरण के मुख्य आरोपी सुनील चेन व ठेकेदार पप्पू की जमानत याचिका पर गुरुवार को जिला जज विकास कुमार की अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी, वहीं प्रकाश में आए कृष्ण अग्रवाल की अग्रिम जमानत याचिका पर भी सुनवाई टल गई। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 17 जुलाई की तिथि निर्धारित की है। विदित हो कि 15 जून को गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क स्थित माया टीले की खोदाई के दौरान करीब आधा दर्जन मकान गिर गए थे। मकानों के मलवे में दब कर दो बच्चियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। मृतक तोताराम के भाई हेमंत ने टीले की खोदाई कराने वाले सुनील चेन सहित कई लोगों के खिलाफ गोविन्द नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सुनील चेन की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। इसके बाद पुलिस ने नाटकीय ढंग से सुनील चेन व खोदाई करने...