नोएडा, नवम्बर 21 -- मबसपा सुप्रीमो मायावती 14 साल बाद अपने गृह जनपद गौतमबुद्ध नगर में शक्ति प्रदर्शन करने के लिए आ रही हैं। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर 6 दिसंबर को वह नोएडा में बड़ी रैली कर ताकत दिखाएंगी। बसपा सुप्रीमो मायावती गौतमबुद्ध नगर के गांव बादलपुर की मूल निवासी हैं। वह बसपा शासनकाल के दौरान अक्टूबर 2011 में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करने के लिए आई थीं। उसके बाद अब 6 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में आ रही हैं। वह संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगी। इस कार्यक्रम में आगरा, अलीगढ़, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद तथा बरेली मंडलों के लोग जुटेंगे। पदाधिकारियों ने प्रशासन से भी कार्यक्रम की अनुमति ले ली है। पार्टी सुप्रीमो स्वयं पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में डेरा डाली हुई...