पटना, नवम्बर 20 -- बिहार विधानसभा चुनाव में कैमूर जिले की रामगढ़ सीट से रोमांचक चुनावी मुकाबले में 30 वोट के अंतर से जीते बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के इकलौते विधायक सतीश यादव पिंटू ने दिल्ली में पार्टी प्रमुख मायावती से मुलाकात की है। सतीश ने बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए कहा है कि बहनजी का दिल एक मां की तरह एकदम निश्छल है। इस मुलाकात के बाद मायावती ने ट्वीट करके मतगणना के दिन रामगढ़ सीट के नतीजों को अटकाने के कारण हुए बवाल में बसपा के 250 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने का विरोध किया है। मायावती ने कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और जांच पूरी होने तक केस के सिलसिले में पुलिस कोई कार्रवाई या गिरफ्तारी नहीं करे। सतीश यादव ने रामगढ़ सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मौजूदा विधायक अशोक सिंह को हराया ...