विशेष संवाददाता, अक्टूबर 8 -- बसपा सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश में डेढ़ साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दलितों में अपनी पैठ होने की ताकत दिखाने जा रही हैं। उन्होंने इसके लिए बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि 9 अक्तूबर का दिन इसलिए चुना है कि समाज को उनका अधिकार दिलाने वालों की याद दिलाई जा सके। उन्होंने इस दिन श्रीकांशीराम स्मारक स्थल में प्रदेशभर से बसपा कार्यकर्ताओं को आने का न्यौता दिया है। बसपा की तरफ से रैली में पांच लाख लोगों के आने का दावा किया जा रहा है।कॉडर में फूंकेंगी जान वर्ष 2012 में सत्ता से बाहर होने के बाद मायावती ने विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले 9 अक्तूबर 2021 को मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल लखनऊ में इसी तरह का कार्यक्रम किया था, लेकिन चुनाव में करारी हार के बाद कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं किया गया। लोक...