चम्पावत, जुलाई 26 -- लोहाघाट। अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ अस्पताल में चार सितंबर से सात दिनी सर्जरी शिविर लगेगा। अस्पताल के संचालक स्वामी एकदेवानंद महाराज ने बताया कि चार से दस सितंबर तक लगने वाले शिविर में पित्त की थैली में पथरी, हर्निया, बबासीर आदि बीमारियों का उपचार किया जाएगा। बताया कि ऑपरेशन लंदन के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. कृष्णा सिंह करेंगे। उन्होंने लोगों से पंजीकरण कराने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...