नोएडा, दिसम्बर 3 -- नोएडा, विशेष संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर नोएडा में होने वाले पार्टी के कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो के आने को लेकर चल रहे संशय को मायावती ने समाप्त कर दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि वह इस अवसर पर किसी भी बड़े स्मारक में नहीं जाएंगी। इस फैसले के बाद अब नोएडा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यातिथि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद ही होंगे। नोएडा में सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर छह दिसंबर को डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर पार्टी बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इसको लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी। माना जा रहा था कि इस कार्यक्रम में पार्टी सुप्रीमो मायावती भी शामिल होंगी और यहां पर आने वाले विशाल जनसमूह को संबोधित करेंगी। इसके ...