लखनऊ, जून 29 -- बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने रविवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरते हुए अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में पढ़ रहे दलित छात्र-छात्रओं की छात्रवृत्ति की समस्याओं पर सवाल उठाए हैं। मायावती ने कहा कि 3,500 दलित छात्र-छात्राओं की शिक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। साथ ही मायावती ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए मायावती ने लिखा कि राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़ से सम्बद्ध कई जिलों के दर्जनों कालेजों के हजारों एससी/एसटी वर्ग के छात्र व छात्राओं की छात्रवृत्ति का सरकारी स्तर पर अब तक सही से समय पर निपटारा नहीं होने के कारण उनके भविष्य के अधर में लटकने के...