नई दिल्ली, मार्च 3 -- BSP यानी बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर भतीजे आकाश आनंद को झटका दिया है। बीते 10 महीनों में यह दूसरा मौका है, जब आनंद को बसपा में अहम पद से हटाया गया है। हालांकि, पार्टी की अंदरूनी राजनीति समेत इसकी कई वजह गिनाई जा रही हैं, लेकिन इस फैसले के साथ ही आनंद के भविष्य के साथ-साथ मायावती के सियासत में फिर ऐक्टिव रोल की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। खास बात है कि मायावती ने कदम ऐसे समय पर उठाया है, जब सालों से बसपा का ग्राफ तेजी से गिर रहा है।मयावती अब नहीं बनाएंगी उत्तराधिकारी मायावती ने अपने भतीजे आनंद को रविवार को सभी पदों से मुक्त कर दिया और कहा कि अब उनकी आखिरी सांस तक पार्टी में उनका कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। मायावती ने आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पिछले महीने पार्टी से निष्कासित किये जाने के बाद यह कद...