नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है। इन स्टर प्रयारकों में आकाश आनंद समेत 40 नाम शामिल है। इसये पहले [बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों के बैठक की। मायावती ने बैठक में निर्देश दिए हैं कि बूथ स्तर तक संगठन के गठन का काम अगले तीन महीने में पूरा किया जाए। 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटें।स्टारप्रचारकों के नामों की लिस्ट 1. मायावती जी- राष्ट्रीय अध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी 2. आकाश आनन्द- राष्ट्रीय संयोजक बी.एस.पी. 3. रामजी गौतम- केन्द्रीय कोआर्डिनेटर 4. डॉ. लाल जी मेधंकर- केन्द्रीय कोआर्डिनेटर 5. श्अनिल कुमार पटेल- स्टेट कोआर्डिनेटर, बिहार 6. सुरेश चन्द राव- स्टेट कोआर्डिनेटर, बिहार 7. नर्मदा प्रसाद अहिरवार- स्टेट कोआर्डिनेटर...