पटना, नवम्बर 16 -- बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर बिहार चुनाव में कैमूर के रामगढ़ सीट से पार्टी उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव को जीत दिलाने के लिए पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी और आभार जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि वोटों की गिनती बार-बार कराने के बहाने से वहां के प्रशासन और सभी विरोधी पार्टियों ने बसपा उम्मीदवार को हराने की कोशिश की। मगर पार्टी के बहादुर कार्यकर्ताओं के पूरे समय तक डटे रहने से विरोधियों का यह षड्यंत्र सफल नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि कांटे की टक्कर के बावजूद बसपा उम्मीदवार अन्य सीटों पर चुनाव नहीं जीत सके। उन्होंने कहा कि चुनाव अगर पूरी तरह से स्वच्छ एवं निष्पक्ष होता तो बसपा और भी कई सीटें जरूर जीतती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...