नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात की संगठनात्मक समीक्षा बैठक गुरुवार को दिल्ली में ली। इसमें बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने, जनसंपर्क को अधिक व्यापक बनाने तथा जनहित के मुद्दों पर पार्टी की सक्रियता तेज करने पर विशेष जोर दिया गया। मायावती ने बैठक में कहा कि इन राज्यों में बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई के कारण लोगों का जीवन स्तर बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य सरकारें जनहित के वास्तविक मुद्दों से हटकर राजनीति में उलझी हुई हैं, जिसके कारण आम लोगों की समस्याएं अनसुलझी हैं। बैठक में बसपा प्रमुख मायावती ने संबंधित राज्यों में पार्टी के कार्यों, संगठन की जम...