नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- मायावती ने की पाँच राज्यों की संगठनात्मक समीक्षा बैठक में जनहित के मुद्दों पर सक्रियता बढ़ाने के निर्देश नई दिल्ली। विशेष संवाददाता बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की अध्यक्षता में दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात राज्यों की संगठनात्मक समीक्षा बैठक गुरुवार को दिल्ली में सम्पन्न हुई। बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने, जनसंपर्क को अधिक व्यापक बनाने तथा जनहित के मुद्दों पर पार्टी की सक्रियता को तेज करने पर विशेष जोर दिया गया। मायावती ने बैठक में कहा कि इन राज्यों में बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई के कारण लोगों का जीवन स्तर बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य सरकारें जनहित के वास्तविक मुद्दों से हटकर राजनीति में उलझी हुई हैं, जिस...