लखनऊ, मार्च 24 -- लखनऊ- विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को अन्य पिछड़ा वर्ग की विशेष बैठक बुलाई है। इसमें आपसी भाईचारा से संबंधित संगठन की तैयारियों व जनाधार को बढ़ाने के लिए दिए गए कामों की समीक्षा की जाएगी। बसपा सुप्रीमो ने वर्ष 2012 के बाद बसपा भाईचारा कमेटी के गठन का काम शुरू किया है। भाईचारा कमेटियों में खासकर पिछड़ों और अति पिछड़ा वर्गों को इसमें शामिल किया जा रहा है। बसपा विधानसभा चुनाव 2027 के लिए दलितों के साथ पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को भी जोड़ा जा रहा है। बैठक में मंडलीय कोआर्डिनेटरों के साथ जिलाध्यक्षों और बामसेफ के पदाधिकारियों को बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...