लखनऊ, अप्रैल 13 -- - अशोक सिद्धार्थ माफी के लायक नहीं: मायावती लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद द्वारा माफी मांगे जाने के सात घंटे बाद ही बड़ा दिल दिखाते हुए उनकी पार्टी में वापसी करते हुए एक और मौका देने का निर्णय किया है। मायावती ने रविवार को कहा है कि आकाश आनंद द्वारा एक्स पर अपने चार पोस्ट में सार्वजनिक तौर पर गलतियों को मान लिया गया है। उन्होंने वरिष्ठों को पूरा आदर-सम्मान देने और अपने ससुर की बातों में आगे नहीं आकर पार्टी व मूवमेंट के लिए जीवन समर्पित करने की बात कही है। इसीलिए इन्हें एक और मौका दिए जाने का निर्णय किया जा रहा है। वैसे अभी मैं स्वस्थ्य हूं और जब तक पूरी तरह से स्वस्थ्य रहूंगी, कांशीराम की तरह पार्टी व मूवमेंट के लिए पूरे जी-जान व तन्मयता से समर्पित रहकर काम करती रहूंगी। ऐसे में मेरे उत्त...