लखनऊ, जून 24 -- बसपा सुप्रीमो मायावती का भतीजे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ के ऊपर गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उनके संपर्क में रहने वाले नेताओं को एक-एक कर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। उनके यहां शादी में जाने वालों और अब भी उनके संपर्क में रहने वालों को एक-एक कर बाहर निकाला जा रहा है। आगरा मंडल के बाद मिर्जापुर और प्रयागराज मंडल के कोआर्डिनेटरों पर गाज गिरी है। बताया जा रहा है कि अभी कुछ और नेताओं पर कार्रवाई की जा सकती है। बसपा सुप्रीमो ने पार्टी के नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया है कि पार्टी विरोधी लोगों के संपर्क में आने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बसपा सुप्रीमो मायावती इन दिनों अलग-अलग मंडल के पदाधिकारियों से मिल रही हैं। उनसे संगठन विस्तार के बारे में चर्चा करते हुए यह भी फीडबैक ले रही हैं कि अशोक सिद्धार्थ के...