नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर तंज कसा है। प्रयागराज के कादिलापुर के राजारानी गार्डन में प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल होने आए चंद्रशेखर ने कहा कि मायावती का कोई राज छिपा है। वह क्यों डरी हुई हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि मायावती जी ने रैली में योगी सरकार और भाजपा की तारीफ की। वह डरी क्यों हैं? उन्हें आखिर कौन डरा रहा है? कथित गर्लफ्रेंड की ओर से लगाए जा रहे आरोप पर भी सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि जब राजनीतिकरेंगे तो आरोप लगते ही रहेंगे।जाति पूछकर दलितों को मारा जा रहा चंद्रशेखर ने रविवार को प्रयागराज एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश का माहौल आज किसी से छिपा नहीं है। देश में जाति पूछकर दलितों को मारा जा रहा है। चंद्...