प्रयागराज, अक्टूबर 31 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी की शुक्रवार को मंडल स्तरीय बैठक जनपद कौशाम्बी के ओसा स्थित बसपा कार्यालय पर हुई। बैठक में प्रयागराज, गोरखपुर और अयोध्या मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद तथा मुख्य मंडल प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार ने निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर नियुक्त बीएलए को सक्रिय करते हुए पार्टी कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर वोटर सूची में नए नाम जोड़ें, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में बसपा बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पांचवीं बार मायावती को मुख्यमंत्री बनाने के लिए संगठित होकर कार्य करें। विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी विजय प्रताप ने...