प्रयागराज, जनवरी 15 -- बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के 70वें जन्मदिन के अवसर पर मंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सहसों के रूदापुर गांव में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य मंडल प्रभारी व पूर्व मंत्री गयाचरण दिनकर उपस्थित रहे। उन्होंने मायावती को जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रदेश में बढ़ते अपराध, जंगलराज जैसी स्थितियों पर चिंता जताई और वर्ष 2027 में बसपा की सरकार बनाकर मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बसपा सरकार के दौरान हुए जनकल्याणकारी कार्यों को गिनाया और संविधान व लोकतंत्र की रक्षा में बहन जी की भूमिका को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन चिंतामणि ने किया, जबकि आकाश राव ने राजनीतिक मिलीभगत पर आरोप लगाए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पंकज गौत...