लखनऊ, अक्टूबर 9 -- बसपा प्रमुख मायावती द्वारा रैली में सपा पर लगाए गए आरोपों के जवाब में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने जवाब देते हुए कहा है कि मायावती स्मारकों के संरक्षण पर योगी सरकार की प्रशंसा पर कर रही हैं, इससे आप समझ लीजिए कि साठगांठ किससे है। हमारी लड़ाई हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए रही है। उन्‍होंने पूरे यूपी में एक ही फेज में चुनाव कराने की मांग भी रखी। अखिलेश गुरुवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांशीराम को नेताजी मुलायम सिंह यादव और सपा ने ही सांसद बनाया था। जब पूरे प्रदेश में कट्टरवादी ताकतें एक थीं तब कांशीराम और मुलायम सिंह यादव साथ आए थे। सपा प्रमुख ने कहा कि जब प्रदेश में सपा सरकार थी तो मैंने देखा था कि बसपा सरकार में लगे खजूर के पेड़ सूख गए हैं।...