कौशाम्बी, नवम्बर 2 -- सिराथू में विधानसभा स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार फोटो- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। बहुजन समाज पार्टी कार्यालय सिराथू में रविवार को विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष घनश्याम गौतम ने किया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी मोतीलाल अंबेडकर मौजूद रहे। बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा लागू की जा रही एसआईआर प्रणाली पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही आगामी चुनावों को देखते हुए सेक्टर और बूथ कमेटियों के गठन पर विस्तृत रणनीति तैयार की गई, ताकि संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाया जा सके। पीपी चौरसिया ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सदैव गरीब, पिछड़े और शोषित समाज की आवाज रही है। अब समय आ गया है कि प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाए। बहन मायावती...