लखनऊ, सितम्बर 28 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता दलित, ओबीसी, माइनॉरिटी एवं आदिवासी संगठनों के परिसंघ (डोमा परिसंघ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ. उदित राज ने रविवार को बसपा प्रमुख मायावती पर तंज किया। उन्होंने कहा कि मायावती के दिल में कमल है और दिखावे के लिए जुबान पर अंबेडकर। बसपा कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में बड़ा सम्मेलन करने जा रही है। उनकी पुण्यतिथि मनाना, हमारी जिम्मेदारी है लेकिन उनकी विरासत का फायदा मनुवादी ताकतों को पहुंचे, यह धोखा है। उदित राज ने कहा कि जब वोट चोरी से लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है तो उसके खिलाफ मैदान में उतरना चाहिए। यही कांशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कांशीराम की पुण्यतिथि पर शक्ति प्रदर्शन से बीएसपी का कुछ वोट रुका रहेगा और उसका लाभ भाजपा को मिलेगा। भाजपा इस बार बसपा को उत्तर प्रदेश में परोक्ष रू...