नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने रविवार को बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आवास के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वहा तैनात सुरक्षाकर्मियों ने अभ्यर्थियों को रोका तो वे पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से मिलने की मांग पर अड़ गए। अभ्यर्थियों ने वहां प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने अभ्यर्थियों को वहां से हटा दिया और अपने साथ इको गार्डेन की ओर ले गई। रविवार को लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आवास के बाद 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से हड़कंप मच गया। अभ्यर्थी हाथ में बैनर लिए, नारे लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे। बसपा सुप्रीमो के आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की लेकिन अभ्यर्थी पूर...