पटना, जुलाई 11 -- बिहार चुनाव को लेकर सियासी दलों की तैयारियां तेज हो गई है। इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी बिहार के रण में उतरेगी। पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल से चुनावी रणनीति पर चर्चा के बाद हरी झंडी मिल चुकी है। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार में किसी भी सियासी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। अपनी विचारधारा के साथ जनता के बीच में जाएगी। आपको बता दें मायावती की बहुजन समाज पार्टी भी बिहार में सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी , और किसी से कोई अलांयस नहीं करेगी। इसका ऐलान कुछ दिन पहले बसपा चीफ मायावती ने किया है। उन्ही की राह पर अब केजरीवाल की आप भी चुनाव लड़ेगी। प्रेस वार्ता ...