सरसावा (सहारनपुर), अक्टूबर 24 -- भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बसपा प्रमुख पर टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा, मायावती को चुनाव के झंझट में नहीं पड़ना चाहिए। टिकैत ने इस दौरान भाजपा पर भी हमला बोला। सीएम योगी के हलाल सर्टिफिकेट वाले बयान पर टिकैत बोले, कोई लाल है तो कोई हरा। यानी वेज और नॉनवेज यह होना चाहिए, ऑर्गेनिक है तो उसे पर ग्रीन और नॉनवेज पर लाल निशान लगाओ। यहां तक कि होटल को भी चिन्हित करना चाहिए। उन्होंने गन्ना के दामों को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा में गन्ने के रेट बढ़ा दिए, लेकिन यूपी में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। सरकार को रेट बढ़ने चाहिए और किसानों का पूर्ण भुगतान भी होना चाहिए। उन्होंने बसपा सुप्रीमो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मायावती की उम्र बहुत हो गई है अब उन्हें आ...