नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपनी सबसे बड़ी चाल चल दी है। पार्टी सुप्रीमो मायावती खुद कल कैमूर जिले के भभुआ में जनसभा करने जा रही हैं, जहां बसपा प्रत्याशी के समर्थन में उनका आगमन पूरे जिले में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा चुका है। गौरतलब है कि बसपा ने 243 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतार दिया है। पार्टी ने राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा पहले ही कर दी थी और पहली लिस्ट में 40 उम्मीदवारों के नाम भी जारी कर दिए हैं। इनमें पश्चिम चंपारण, कटिहार, औरंगाबाद जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं। लेकिन सबसे ज्यादा हलचल कैमूर जिले में मची है, जहां बसपा ने चारों सीटों, भभुआ, मोहनियां, रामगढ़ और चैनपुर पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। पार्टी ने भभुआ से विकास उर्फ ...