नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कमबैक प्लान को अमली जामा पहनाने में जुट गई हैं। शनिवार को लखनऊ में बसपा की समीक्षा बैठक हो रही है। बैठक में मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद भी मौजूद हैं। पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर नौ अक्टूबर को विशाल रैली और उसके बाद यूपी उत्तराखंड की अहम बैठक के बाद शनिवार को पार्टी की ऑल इंडिया बैठक (यूपी-उत्तराखंड राज्य को छोड़कर) हो रही है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों में बीएसपी की जमीनी तैयारियों और सर्वसमाज में जनाधार बढा़ने के कामों की राज्यवार समीक्षा पार्टी सुप्रीमो मायावती कर रही हैं। इसके साथ ही बदले हालात में आगे के कार्यक्रमों के लिए दिशा निर्देश भी दे रही हैं। लखनऊ स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय पर यह बै...