चम्पावत, मार्च 22 -- अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ अस्पताल में तीन दिवसीय निशुल्क हड्डी रोग और अस्थित विकलांगता और जोड़ दर्द चिकित्सा शिविर लगेगा। आश्रम के अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानंद महाराज ने बताया कि दोनों चिकित्सा शिविर 26 से 28 मार्च तक संचालित होंगे। बताया कि लखनऊ के चिकित्सक लोगों का उपचार करेंगे। उन्होंने लोगों से निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...